27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की किल्लत पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

पालोजोरी : बेदिया गांव में चापानल खराब रहने के कारण पानी की किल्लत हो गयी है़ ग्रामीणों को दूर के चापानल से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है़ उपर टोला में तीन चापानल है़ इनमें एक चापानल खराब है़ वहीं दो चापानल जो ठीक हैं उनमें भी पूरा पानी नहीं आता है़ इस चापानल […]

पालोजोरी : बेदिया गांव में चापानल खराब रहने के कारण पानी की किल्लत हो गयी है़ ग्रामीणों को दूर के चापानल से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है़ उपर टोला में तीन चापानल है़ इनमें एक चापानल खराब है़ वहीं दो चापानल जो ठीक हैं उनमें भी पूरा पानी नहीं आता है़ इस चापानल की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व पीएचइडी के जेइ से कई बार गुहार लगायी है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हुई है.
ग्रामीण सुबोधनी बाला मित्रा, कविता दे, पूर्णिमा दे, संध्या बाला दे, दुलाली दा, मीरा डे, ममता डे, रासमुनी सोरेन, पकलू हेंब्रम, चायना दे, पार्वती मित्रा, चांदमुनी चार, वीणापानी दा, बबली दा, शकुंतला दे, सुबोध दे आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस चापानल से गांव के करीब 20 परिवार पानी लेते थे़ इसकी मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी के पास शिकायत की गयी, लेकिन कोई उनकी शिकायत को सुनता नहीं है़ हार कर बुधवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में इसकी शिकायत की गयी है़ ग्रामीणों ने कहा कि अगर इसके बाद भी चापानल ठीक नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें