Advertisement
देवघर में टैगोर सांस्कृतिक केंद्र स्वीकृत, बनेगी पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक राजधानी
देवघर : देवघर में टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यहां 14.96 करोड़ की लागत से टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की देख-रेख में होगा. श्राइन बोर्ड को प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है. इसके निर्माण को लेकर जल्द ही भारत सरकार की […]
देवघर : देवघर में टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यहां 14.96 करोड़ की लागत से टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की देख-रेख में होगा.
श्राइन बोर्ड को प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है. इसके निर्माण को लेकर जल्द ही भारत सरकार की कला एवं संस्कृति मंत्रालय एक कमेटी बनायेगी, जो स्थान एवं इसके रूपरेखा को तय करेगी. 15 मार्च 2018 को दिल्ली में मंत्रालय के सचिव राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नेशनल अप्रेसल कमेटी (नेक) की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. कमेटी द्वारा टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि की बारीकी से जांच के बाद निर्णय लिया गया है. प्रोजेक्ट अथॉरिटी श्राइन बोर्ड देवघर को पत्र के माध्यम से इसको लेकर अवगत कराया गया है.
संस्कृति मंत्रालय की इस योजना से देवघर टैगोर सांस्कृतिक परिसर के रूप में जाना जायेगा. यह योजना संगीत, नाटक, नृत्य, साहित्य और ललित कला जैसे सांस्कृतिक क्षेत्र की आवश्यकताओं को बढ़ावा देगी.
यह योजना देश में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करती है. टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स बनने के बाद देवघर पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक राजधानी बन जायेगी. इसके बाद इस क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास का सपना पूरा होगा. इसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे की सुविधा को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक क्षेत्र में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है.14.96 करोड़ की लागत से बनेगा टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स, केंद्र की कला एवं संस्कृति मंत्रालय ने दी स्वीकृति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement