Advertisement
पुलिस को मिला फुटेज, आधा मिनट में ही उड़ा लिये रुपये
बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे बुजुर्गों को बनाता है निशाना फुटेज से ठग की फोटो निकाल कर बैंकों में चिपकाये जायेंगे सभी वाट्सअप ग्रुप में जारी किया जायेगा फोटो देवघर : बैंक से रुपये निकासी कर लौट रहे बुजुर्गों से ठगी करने वाले का वीडियो फुटेज नगर पुलिस को मिल गया है. पुलिस […]
बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे बुजुर्गों को बनाता है निशाना
फुटेज से ठग की फोटो निकाल कर बैंकों में चिपकाये जायेंगे
सभी वाट्सअप ग्रुप में जारी किया जायेगा फोटो
देवघर : बैंक से रुपये निकासी कर लौट रहे बुजुर्गों से ठगी करने वाले का वीडियो फुटेज नगर पुलिस को मिल गया है. पुलिस अब उस वीडियो फुटेज से ठग का फोटो निकलवायेगी और सभी बैंक में चिपकायेगी. ताकि लोग उस ठग के चेहरे को जान सकें और ठगी के शिकार होने से बचें. फुटेज में स्पष्ट है कि बैंक से रुपये की निकासी कर लौट रही एक महिला के पास ओवरटेक कर ठग पहुंचता है और उसे रोककर झांसे में लेता है.
ठग का चेहरा गोल-मटोल व मोटा है. सफेद सर्ट पहने है व चश्मा भी लगाये हुए है. फुटेज से लगता है कि ठग अधेड़ उम्र का है और लाल-काली ग्लैमर बाइक से चलता है. वृद्ध महिला को रोककर वह उसके कागजात-पैसे ले-लेता है. कमीज के अंदर रखकर बाइक सीधे घुमा लेता है और महिला को बैंक आने कहता है. महज एक मिनट के अंदर अपना काम कर वह तुरंत बाइक को पीछे मोड़ कर फरार हो जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ठगी करने का वीडियो पुलिस ने प्राप्त कर फोटो बनाने दिया है. फोटो मिलते ही सभी वाट्सअप ग्रुप में जारी किया जायेगा और लोगों में जागरुकता के लिए बैंकों के आसपास भी चिपकाया जायेगा. फरवरी से अब तक बैंकों से रुपये निकासी कर लौट रही पांच महिलाओं को झांसा देकर पैसे उड़ाये गये हैं. सभी मामलों में एफआइआर भी नगर थाने में दर्ज कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement