देवघर : अब वोटरों के दरवाजे तक चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचेंगे. वे इस बात की तहकीकात के लिए औचक जांच में पहुंचेंगे कि किसी वोटर का नाम बिना सूचना दिये तो नहीं काट दिया गया है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव स्तर के दो अधिकारी राजीव कुमार और प्रफुल्ल अवस्थी 4 जून को देवघर आ रहे हैं.
ये टीम औचक निरीक्षण में मतदाता सूची पुनरीक्षण डाटा के आधार पर किसी भी मतदाता के घर जाकर तहकीकात कर सकते हैं, उनसे जानकारी ले सकते हैं. इस दौरान वे हर बीएलओ से जानेंगे कि उन लोगों ने कैसे पुनरीक्षण कार्य का निष्पादन किया. पुनरीक्षण के कार्य में आयोग के दिशा निर्देश का पालन हुआ है या नहीं. उक्त जानकारी डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप सिंह ने दी.
स्पॉट तहकीकात के बाद समीक्षा बैठक होगी. समीक्षा के दौरान देवघर के अलावा गोड्डा एवं जामताड़ा जिले के मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा भी होगी.
ज्ञात हो कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम एक से 31 मई तक चला. ऐसा पहली बार हुआ कि एक ही साल में दो बार मतदाता सूची फोटो पहचान पत्र के लिए कार्यक्रम चला.