देवीपुर : प्रखंड में कई गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. जिससे सभी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महुआटांड़ पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार दास ने प्रमुख को आवेदन देकर कहा है कि पंचायत के मुखियाका सारा काम मुखिया पति द्वारा किया जाता है.
इतना ही नहीं पत्नी के नाम से हस्ताक्षर कर अभिलेखों का संधारण करते हैं. साथ ही सभी प्रकार के योजना पंजी को पंचायत भवन में न रख कर अपने घर में रखते है.
रोजगार सेवक ने यह भी कहा है कि मुखिया व पंचायत समिति सदस्य में विवाद चलता है. जिससे पंचायत समिति सदस्य द्वारा दिये गये कार्य को नहीं करने का मुखिया पति द्वारा दबाव डाला जात है, यह भी धमकी दिया जाता है कि पंचायत समिति के बात पर चलने पर झूठे आरोप में फंसा व नौकरी से बरखास्त कर देंगे. रोजगार सेवक ने अन्यत्र पंचायत में पदस्थापित करने की मांग की ताकि सही ढंग से काम कर सकें.