Advertisement
जून के तीसरे सप्ताह में देवघर में होगा इंटरनेशनल टूर्नामेंट
देवघर : झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) सोमवार को देवघर के बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मई माह में झारखंड की टीम इंदौर में खेले जाने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा […]
देवघर : झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) सोमवार को देवघर के बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मई माह में झारखंड की टीम इंदौर में खेले जाने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.
वहीं जून माह के तीसरे सप्ताह में देवघर में इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा की गयी. इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार झा ने वार्षिक रिपोर्ट के साथ आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. वहीं संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने एजीएम में शामिल सदस्यों व पदाधिकारियों का स्वागत किया.
दो उप-समितियों का गठन : एजीएम के दौरान एसोसिएशन की दो उपसमितियों अनुशासन व चयन समिति का गठन किया गया. संघ के उपाध्यक्ष रितुराज सिन्हा को अनुशासन समिति का प्रमुख तथा अमित मिश्रा को चयन समिति का प्रमुख मनोनीत किया गया. वहीं देवघर के प्रकाश भारद्वाज को राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
गोड्डा में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता : इस वर्ष राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गोड्डा में तथा वर्ष 2019 में सरायकेला-खरसावां में होगी. बैठक में नयी ईकाइयों को यथाशीघ्र जिला चैंपियनशिप का आयोजन राज्य से नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में कराये जाने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक विजय प्रताप सनातन, पाकुड़ जिला प्रतिनिधि मो इम्तियाज, सरायकेला प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, साहिबगंज के प्रतिनिधि मो इदलाम, हजारीबाग सचिव बंटी कुमार पांडेय, धनबाद सचिव अनूप शर्मा, दुमका प्रतिनिधि रोहित कुमार, गोड्डा उपाध्यक्ष बासु झा, संयुक्त सचिव कुंदन शर्मा, संघ सदस्य अजय कुमार, नीतीश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र अग्रवाल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement