Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्री का उत्पात, जवानों व यात्रियों को पीटा
मधुपुर : हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी टू में सफर कर रहे एक युवक ने नशे में धुत होकर जम कर उत्पात मचाया. विरोध कर रहे यात्रियों और ट्रेन स्कॉट कर रहे आरपीएफ के जवानों को भी पीटा. उसने जंजीर खींच कर जामताड़ा स्टेशन के निकट ट्रेन को भी रोक दिया. घटना […]
मधुपुर : हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी टू में सफर कर रहे एक युवक ने नशे में धुत होकर जम कर उत्पात मचाया. विरोध कर रहे यात्रियों और ट्रेन स्कॉट कर रहे आरपीएफ के जवानों को भी पीटा. उसने जंजीर खींच कर जामताड़ा स्टेशन के निकट ट्रेन को भी रोक दिया. घटना के बाद ट्रेन में कई यात्रियों ने युवक की पिटाई कर दी. स्कॉट पार्टी ने नशे में धुत युवक प्रीतम कुमार मोदक को मधुपुर में उतार कर जीआरपी के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार प्रीतम हावड़ा से पटना का टिकट लेकर कोच संख्या बी टू के बर्थ संख्या 30 पर सफर कर रहा था. रास्ते में उसने अन्य यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और सफाई कर्मी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं घटना का विरोध कर रहे बर्थ संख्या 57 के एक यात्री एस राय को भी घायल कर दिया. बर्थ संख्या 56 पर सवार सीआइएसएफ के जवान मो इंसार के साथ भी मारपीट की. स्कॉट कर रहे आरपीएफ के जवान शुभम कुमार के साथ भी मारपीट की गयी. इसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया.
जामताड़ा के निकट रेलवे पोल संख्या 241/7 के निकट जंजीर खींच कर ट्रेन को भी रोक दिया. इसके बाद अन्य यात्रियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. स्कॉट पार्टी किसी तरह उसे काबू कर मधुपुर में उतारा. जहां आरपीएफ व जीआरपी के जवान उसे थाने लेकर आये. युवक बिहार के पूर्णिया जिले के भट्टा दुर्गाबाड़ी का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में कोच सुपरिटेंडेंट स्कॉट कर रहे जवान ने अलग-अलग शिकायत दी है. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. युवक को नियंत्रण में करने के लिए कई जवान लगाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement