Advertisement
छह माह से बंद हैं स्ट्रीट लाइट अंधेरे में सदर अस्पताल
देवघर : अगर आप रात में सदर अस्पताल जा रहे हैं, तो अपने साथ टाॅर्च जरूर रखें. जी हां, सदर अस्पताल में लगे सभी स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद पड़े हैं. इस पर न तो अस्पताल प्रबंधन का ध्यान है और न ही बिजली विभाग का. यही वजह है कि शाम होते ही सदर अस्पताल […]
देवघर : अगर आप रात में सदर अस्पताल जा रहे हैं, तो अपने साथ टाॅर्च जरूर रखें. जी हां, सदर अस्पताल में लगे सभी स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद पड़े हैं. इस पर न तो अस्पताल प्रबंधन का ध्यान है और न ही बिजली विभाग का. यही वजह है कि शाम होते ही सदर अस्पताल में अंधेरा पसर जाता है. इससे रात में अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
अस्पताल परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टर भी हैं, बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि क्वार्टर व अस्पताल परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट करीब छह माह से खराब पड़े हैं.
परिसर में सोलर लाइट भी लगायी गयी है, लेकिन वह भी ठीक से नहीं जलती है. किसी का ट्यूबलाइट खराब है, तो कुछ पूरा ही खराब पड़ा हुआ है. इस संबंध अस्पताल के कर्मियों व अस्पताल आने वाले लोगों ने कई बार अस्पताल अधिकारियों व बिजली विभाग से शिकायत की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा. अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अस्पताल परिसर में अंधेरा रहने से असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. कुछ दिन पहले भी कुष्ठ निवारण कार्यालय के समीप शराब के दर्जनों बोतल फेंका मिला था.
क्या कहते हैं प्रभारी सीएस
अस्पताल परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. कभी चार्ज नहीं होने से इसकी रोशनी कम हो जाती है. यदि कुछ लाइट खराब हैं, तो उसे भी ठीक करने को कहा गया है. जल्द ही परिसर में बिजली की समुचित व्यवस्था की जायेगी.
– डॉ सुधीर प्रसाद, प्रभारी सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement