Advertisement
देवघर : दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
देवघर : बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिखिया के आगे बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवाबरन के समीप कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी निवासी रिंकू उर्फ भैरव पुरी को दिनदहाड़े तीन गोली मार दी. रिंकू के बायें कंधे के बगल में, बायें पीठ के ऊपरी हिस्से व दाहिने गाल में गोली […]
देवघर : बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिखिया के आगे बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवाबरन के समीप कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी निवासी रिंकू उर्फ भैरव पुरी को दिनदहाड़े तीन गोली मार दी. रिंकू के बायें कंधे के बगल में, बायें पीठ के ऊपरी हिस्से व दाहिने गाल में गोली लगी है.
गंभीर हालत में उसका इलाज कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन के आइसीयू में कराया जा रहा है. रिंकू को गोली मारने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब सात बजे रिंकू उर्फ भैरव प्राइवेट बस स्टैंड के समीप एक आदिवासी युवक-युवती के साथ पहुंचा. वहां खड़े खरखूंटी निवासी दिलीप यादव को बताया कि दोनों को बलियाचौकी से लेकर आ रहा है. गाड़ी खराब हो गयी, इसलिए किराये पर उसे साथ चलकर रिखिया छोड़ देना है. दोनों के साथ रिंकू भी ऑटो पर बैठ गया. रिखिया के तीन किलोमीटर आगे एक गांव में पहुंचा. वहां तीनों को उतरा, तो सामने चापानल में दिलीप दतमन करने लगा. युवती ने किसी से मोबाइल पर बात की तो कुछ दूर आगे से तीनों लौट आये. फिर आगे के गांव में चलने कहा. वहां से कुछ दूर चलकर जंगल में पहुंचा, तो सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को देखते ही गाड़ी रोकवाया.
बाइक से उतरकर एक युवक ऑटो पर पीछे बैठ गया. कुछ दूर आगे बाइक सवार दोनों युवकों ने ओवरटेक कर ऑटो रोका तथा चालक दिलीप के साथ मारपीट करने लगा. यह देख रिंकू भागने लगा तो तीनों ने मिल कर उसे पकड़ने दौड़े. इसी बीच दिलीप भागा और एक गड्ढ़े में कूद कर छिप गया. बाद में उनलोगों के जाने के बाद दिलीप निकलकर गाड़ी के पास आया तो रिंकू ने बताया कि उनलोगों ने उसे तीन गोली मारी है. इसके बाद तुरंत वह रिंकू को लेकर मेधा सेवा सदन आया.
रिंकू के परिजनों को भी फोन कर मामले की जानकारी दी. बाद में सूचना पाकर एसडीपीओ समेत दोनों थाना प्रभारी घायल को देखने मेधा सेवा सदन गये. चालक को कुंडा थाना लाकर पूछताछ की गयी, फिर घटनास्थल देखने गये. मुआयना के बाद एसडीपीओ ने कहा कि घटनास्थल तपरिया-तिनसुमानी के बीच में कटोरिया थाना क्षेत्र का कुरेवाबरन है. मामले से कटोरिया पुलिस को अवगत कराया जा रहा है. एहतियातन के तौर पर रिंकू के घर बलियाचौकी में पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है.
घायल रिंकू की सर्जरी एक गोली निकाली गयी
मेधा सेवा सदन में देर शाम में गोलीकांड में घायल रिंकू उर्फ भैरव पुरी की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी में डॉ संजय कुमार सहित डॉ गौरव कुमार, डॉ आलोक मोहन सिन्हा, डॉ अमरीश व डॉ श्वेता थे. डॉ संजय ने बताया कि रिंकू के पीठ में लगी गोली किडनी को टच कर रही थी, जो निकाली गयी. उसके गाल व पीठ में भी गोली लगी थी. उसके बायें फेफड़े में खून भर रहा था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया. इसके बाद रिंकू को दो यूनिट खून चढ़ाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. 24 घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकता है. रिंकू का अंदरूनी अंग काम कर रहा है व प्रेशर मेंटेन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement