Advertisement
देवघर : अब मॉल नहीं, बनेंगी दुकानें
देवघर : विकास भवन के सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रीता राय ने की. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान पिछली बैठक में जिला परिषद परिसर में मॉल बनाये जाने के निर्णय पर डीडीसी सुशांत गौरव ने असहमति जताते हुए कई तर्क भी दिये. जिप सदस्यों व […]
देवघर : विकास भवन के सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रीता राय ने की. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान पिछली बैठक में जिला परिषद परिसर में मॉल बनाये जाने के निर्णय पर डीडीसी सुशांत गौरव ने असहमति जताते हुए कई तर्क भी दिये. जिप सदस्यों व विभागीय पदाधिकारियों से डीडीसी ने कहा कि जिला परिषद की चहारदीवारी से सटा सर्किट हाउस का कैंपस है.
यदि वहां मॉल बनता है, तो सुरक्षा व व्यवस्था की समस्या खड़ी होगी. ऐसे में मॉल नहीं बनाकर छोटी-छोटी दुकानें बनाकर यदि उसे किराये पर शर्तों के साथ आवंटित किया जाये, तो जिला परिषद की आय भी बढ़ेगी अौर किसी तरह की कोई समस्या भी नहीं रहेगी. इस संबंध में जल्द प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजा जायेगा. इस पर अधिकांश सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी.
जिप सदस्यों के क्षेत्र में खर्च होंगे 3.72 करोड़ : बैठक में पंचायती राज से प्राप्त 3.72 करोड़ की राशि जिला परिषद सदस्यों के क्षेत्र में जलापूर्ति सहित विभिन्न योजनाअों पर खर्च होगी. ऐसे में सदस्यों के क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जलमीनार, पानी टंकी, नलकूप आदि गाड़े जायेंगे या फिर क्षेत्र को रोशन करने के लिए एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. दोनों में किसी एक पर निर्णय होने पर उससे संबंधित सूची तैयार कर जल्द डीडीसी कार्यालय में मुहैया कराये जाने की बात कही गयी, ताकि दो माह के अंदर उस पर अमल किया जा सके.
नौ पदाधिकारी थे अनुपस्थित
जिला परिषद की बैठक के लिए तकरीबन सभी विभागों के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी थी, मगर अलग-अलग विभागों के नौ पदाधिकारी व संबंधित कर्मी बैठक से नदारद दिखे. नतीजा जिप सदस्यों की मांग पर डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों से शो-कॉज किये जाने की बात कही. बैठक में जिप सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला परिषद, देवघर के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement