Advertisement
देवघर :174 मलेरिया मरीजों में 62 मिले ब्रेन मलेरिया से पीड़ित
देवघर : सदर अस्पताल के सीएस कर्यालय समीप सभागार बुधवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. जिसमें एकजुट होकर मलेरिया को भगाने के लिए हम तैयार थीम पर चर्चा की गयी. वर्ष 2017 में मलेरिया उन्मूलन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले सभी आठ सीएचसी के चयनित 28 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया […]
देवघर : सदर अस्पताल के सीएस कर्यालय समीप सभागार बुधवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. जिसमें एकजुट होकर मलेरिया को भगाने के लिए हम तैयार थीम पर चर्चा की गयी. वर्ष 2017 में मलेरिया उन्मूलन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले सभी आठ सीएचसी के चयनित 28 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि जिस मादा मच्छर ने मलेरिया पीड़ित को काटा है वह मादा मच्छर अगर 12 स्वस्थ आदमी को भी काट ले तो वह भी मलेरिया का शिकार हो सकता है. मलेरिया पीड़ित का अगर समय पर इलाज नहीं कराया गया तो उसकी जान भी जा सकती है. उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए घर के आसपास गड्ढे में गंदा पानी जमा नहीं होने दें. यदि जमा है तो वहां मिट्टी का तेल, व जला हुआ मोबिल डाल दें, ताकि मच्छर नहीं पनप सके. उन्होंने ठंड लगना, लगातार बुखार आना, उल्टी होना, चक्कर आना आदि
मलेरिया का लक्षण बताया
मलेरिया की जांच गर्भवती महिलाएं व बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से मार्च 2018 तक 4 लाख 96 हजार 284 लोगों की मलेरिया जांच की गयी. इनमें 174 मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले जिसमें 62 ब्रेन मलेरिया से ग्रसित मिले. इनका इलाज किया गया. मौके पर सदर अस्पताल उपाधिक्षक डॉ विजय कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद, डीएलओ डॉ रंजन सिंहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीजर भगत, एटीएस अखिलेश कुमार तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
मलेरिया दिवस पर निकाली रैली
देवघर : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बुधवार को जसीडीह सीएचसी कर्मियों ने प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली. रैली नें लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान प्रभारी ने मलेरिया के लक्षण, रोकथाम, बचाव व पहचान के बारे में बताया. मौके पर डॉ ज्योति राय, डॉ शत्रुघ्न सिंह, आसिफ हुसैन, राजीव रंजन, वद्यिापीठ के प्राचार्य संदीप मिश्रा, कुणाल कुमार चौधरी समेत एएनएम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement