जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर पानी व साफ -सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार कोताही नहीं होनी चाहिए. उक्त निर्देश आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एसएस गहलोत ने गुरुवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को दिया.
डीआरएम श्री गहलोत जसीडीह स्टेशन की व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधाओं को लेकरप्लेटफार्म, टिकट बुकिंग काउंटर, पोर्टिको, भोजनालय, यात्री विश्रमालय, पेयजल, साफ -सफाई आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को यात्रियों की सुविधा व स्टेशन के रख-रखाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर डिवीजन के सीनियर डीओएम एके मिश्र, सीनियर डीइएन टू श्री मीणा, सीनियर डीएसटी, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, सीएस एमके सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, सीआइटी एके पंडित,आरपीएफ एसआइ मनोज कुमार आदि रेल कर्मी थे.
इसके पूर्व डीआरएम श्री गहलोत देवघर, बासुकीनाथ, घोरमारा, दुमका आदि स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं एवं स्टेशन की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किये.