देवघर: केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण तबके के उपेक्षित बच्चों को समुचित ऑपरेशन कर खुशहाल जिंदगी प्रदान किया जायेगा. इस बाबत भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से समुचित संसाधन युक्त एक ट्रेन चलायी गई है. जिसे लाइफ लाइन एक्सप्रेस नाम दिया गया है. यह ट्रेन देश के विभिन्न प्रांतों व शहरों का भ्रमण करते हुए 28 मई को बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन की एक बोगी में एक बड़ा सा ऑपरेशन थियेटर है जिसमें देश के जाने-माने सजर्न व चिकित्सक कटे होंठ-तालु, सिलवर पाल्सी, टेढ़े -मेढ़े पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों का समुचित ऑपरेशन कर उन्हें बेहतर जिंदगी देने का प्रयास करेंगे. ऑपरेशन के बाद बच्चों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुचित देखभाल व इलाज की व्यवस्था की जायेगी. उक्त जानकारी सीएस डॉ दिवाकर कामत ने दी. उन्होंने ट्रेन के आगमन व उसकी व्यापक तैयारी के लिए गुरुवार को समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई है जिसमें तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.
सीडीपीओ को प्रचार-प्रसार का जिम्मा : कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेवारी जहां स्वास्थ्य विभाग के कंधे पर होगी. वहीं इस अभियान के प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी जिले के सभी सीडीपीओ को सौंपी गयी है. वे अपने स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपरवाइजर व सेविकाओं के माध्यम से इन समस्याओं से ग्रसित बच्चों की सूची तैयार करेंगी. उन्हें निर्धारित तिथि को ऑपरेशन के लिए बैद्यनाथधाम स्टेशन परिसर तक पहुंचाने का काम करेंगी.