देवघर : विशेष प्रमंडल के तर्ज पर जिला परिषद के टेंडर में भी नियमों की अनदेखी हो रही है. जिला परिषद से मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा में नाला व जमुआ में पीसीसी रोड का टेंडर निकला है. संवेदकों ने इसमें टेंडर डाला है. लेकिन विशेष प्रमंडल के तर्ज पर इस टेंडर का भी निष्पादन कार्यपालक अभियंता के स्तर से लॉटरी के माध्यम से करने की तैयारी चल रही है.
जबकि नियमानुसार जिला स्तर से कमेटी गठित कर लॉटरी के माध्यम से टेंडर किया जाता है. लेकिन विशेष प्रमंडल के तर्ज पर जिला परिषद में भी बगैर कमेटी के लाखों रुपये का टेंडर मनमुताबित करने की योजना है.
संवेदकों ने शुरूआत से ही नियम के विरुद्ध टेंडर का आरोप लगाया है. आरोप है कि कार्यपालक अभियंता के स्तर से जो सूची प्रकाशित की गयी है उसमें कई ऐसे संवेदक का नाम है, जिन्हें पिछले वित्तीय वर्ष में कार्य आवंटित हो चुका है. जबकि कार्यपालक अभियंता ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन्हें पूर्व में कार्य आवंटित है, उन्हें इस बार कार्य आवंटित नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि विशेष्ज्ञ प्रमंडल में हुई नियम के विरुद्ध टेंडर को डीडीसी ने गंभीरता से लेते हुए स्थगित करने का आदेश दिया था. ऐसा ही मामला जिला परिषद का है.