Advertisement
बाल-बाल बचे स्कूल जा रहे बच्चे
देवघर : जिले में बिना फिटनेस के ही गाड़ियां स्कूली बच्चों को ढो रही है. इसी तरह का एक मामला सोमवार को हुआ. जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका रेललाइन ओवरब्रिज के समीप स्कूली छात्रों से भरी टाटा मैजिक वाहन के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उक्त मैजिक पर जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के […]
देवघर : जिले में बिना फिटनेस के ही गाड़ियां स्कूली बच्चों को ढो रही है. इसी तरह का एक मामला सोमवार को हुआ. जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका रेललाइन ओवरब्रिज के समीप स्कूली छात्रों से भरी टाटा मैजिक वाहन के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
उक्त मैजिक पर जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के 18 बच्चे सवार थे. सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद टाटा मैजिक (जेएच 15 डी 7141) स्कूल से 18 बच्चों को लेकर देवघर की ओर जा रही थी. उसी दौरान ओवरब्रिज के समीप अचानक स्कूली बच्चों से भरी उक्त टाटा मैजिक का ब्रेक फेल हो गया. चालक ने अपनी सूझबूझ से सड़क के किनारे रखे गिट्टी पर गाड़ी को चढ़ा कर नियंत्रित कर लिया. इस क्रम में दो बच्चों को मामूली रूप से चोट भी लगी. घटना के बाद मैजिक सवार बच्चे काफी डर गये थे.
घटना की जानकारी थाना को मिलने पर एएसआइ संजय शर्मा मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त मैजिक से उतारकर बच्चों को स्कूल भेज दिया. स्कूली बच्चों को लेकर आ रही इस टाटा मैजिक गाड़ी में तो नंबर भी नहीं लगा था. आगे की नंबर प्लेट पर स्कूल वैन लिखा हुआ था. डीटीओ मेम ही बता सकती हैं कि बिना फिटनेस वाली गाड़ियों किसके आदेश से स्कूली बच्चों को लाती, ले जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement