देवघर : इस्टर्न रेलवे पांच अप्रैल से पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह निर्णय गर्मी की छुट्टी में संभावित भीड़ को देखते हुए लिया गया है.आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आर मित्रो ने बताया कि ये सभी ट्रेन एक जुलाई तक विभिन्न जगहों के लिए चलेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रेनों में काउंटर व आॅनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गयी है. जिसमें रामनगर-हावड़ा, सियालदह-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-हावड़ा, हावड़ा-जम्मूतवी व कोच्चुवेली-कामाख्या ट्रेन है.
Advertisement
पांच अप्रैल से चलेंगी पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
देवघर : इस्टर्न रेलवे पांच अप्रैल से पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह निर्णय गर्मी की छुट्टी में संभावित भीड़ को देखते हुए लिया गया है.आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आर मित्रो ने बताया कि ये सभी ट्रेन एक जुलाई तक विभिन्न जगहों के लिए चलेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रेनों […]
यह ट्रेनें चलेंगी
05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक समर स्पेशल रामनगर से छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 18.15 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 07.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक समर स्पेशल हावड़ा से आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को सुबह 08.35 बजे खुलेगी. दूसरे दिन 16.45 बजे रामनगर पहुंचेगी.
02265 सियालदह-आनंद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल सियालदह से सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार को 12.55 बजे खुलेगी. दूसरे दिन 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 02266 आनंद विहार- सियालदह साप्ताहिक समर स्पेशल आनंद विहार से आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को 18.45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन 19.40 बजे सियालदह पहुंचेगी.
05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक समर स्पेशल मुजफ्फरपुर से सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार को 14.40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 05227 हावड़ा- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक समर स्पेशल हावड़ा से आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
06336 कोच्चुवेली-कामाख्या साप्ताहिक समर स्पेशल कोच्चुवेली से आठ अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक रविवार को 14.00 बजे खुलेगी. चौथे दिन 08.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में 06335 कामाख्या-कोच्चुवेली साप्ताहिक समर स्पेशल कामाख्या से 11अप्रेल से 30 मई तक प्रत्येक बुधवार को 23.05 बजे खुलेगी. चौथे दिन 22.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी.
82303 हावड़ा-जम्मूतवी साप्ताहिक सुविधा समर स्पेशल हावड़ा से दस मई से 14 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 23.55 बजे खुलेगी. तीसरे दिन 13.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में 82304 जम्मूतवी-हावड़ा साप्ताहिक सुविधा समर स्पेशल जम्मूतवी से 12 मई से 16 जून तक प्रत्येक शनिवार को 20.10 बजे प्रस्थान करेगी. तीसरे दिन 06.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement