मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मनोज तांती की पत्नी फूलमनी देवी (22) व उसकी दो वर्षीय पुत्री काजल कुमारी का शव कुएं से बरामद किया गया.
घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फूलमनी को उसके ससुराल वाले बीच-बीच में मारपीट व प्रताड़ित करते थे. रात को भी पति द्वारा मारपीट की गयी थी. इसके बाद देर रात में पुत्री को लेकर फूलमनी घर से निकल गयी थी. सुबह में ग्रामीणों ने गांव के ही रूपचरण मरीक के कुएं में मां-बेटी का शव देखा.
इसके बाद सूचना परिजनों को दी गयी. मृतका के पिता मंगरू तांती व भाई नारायण मरीक ने आरोप लगाया कि फूलमनी व उसकी दो वर्षीय पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से दोनों का शव कुएं में फेंक दिया गया है.