देवघरः रविवार को देवघर-चकाई मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना दोनों गाड़ियों के तेज गति में रहने के वजह से हुई. घटना में ऑटो व सूमो गोल्ड के परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गादी सिलफरी निवासी धनेश्वर महतो की मौत हो गयी. वहीं घायल हालत में दोनों गाड़ी पर सवार यात्रियों को उस रास्ते आ रहे दूसरे वाहन वालों ने सदर अस्पताल लाया जहां प्रेम, रोहित व कोमल को डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान कुंडा स्थित डॉक्टर के प्राइवेट क्लिनिक में सोनू कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रेम व रोहित भाई हैं. वहीं कोमल व सोनू भाई-बहन हैं. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के एसआइ टीपी सिंह व एएसआइ संजय उरांव सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. धनेश्वर को उठा कर सदर अस्पताल लाया.
उसके पॉकेट में मिले पेन-कार्ड व रेलवे पास से उसकी पहचान हुई. वहीं उसकी डायरी में अंकित माधोपुर के मुखिया के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसके पता का मिलान किया गया. जानकारी के मुताबिक धनेश्वर रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत थे. घटना के बाद से ही अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मामले की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन व हितैषी पहुंचने लगे.