देवघर : संताल परगना सहित झारखंड के सभी गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए झारखंड में 1054 बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. यह जानकारी केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से लोकसभा में उठाये गये प्रश्न के जवाब में दी. सांसद निशिकांत ने गुरुवार को लोकसभा में यह प्रश्न उठाया था कि झारखंड व उत्तर प्रदेश के 5949 गांवाें में मोबाइल सेवा नहीं है.
Advertisement
झारखंड में लगाये जायेंगे 1054 मोबाइल टावर : मंत्री
देवघर : संताल परगना सहित झारखंड के सभी गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए झारखंड में 1054 बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. यह जानकारी केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से लोकसभा में उठाये गये प्रश्न के जवाब में दी. सांसद निशिकांत ने […]
झारखंड में लगाये जायेंगे…
इससे सुदूर गांवों में रहनेवालों को अपने सगे-संबंधियों से संपर्क करने में दिक्कतें आती है. इस पर जानकारी दी गयी कि संताल परगना के देवघर के 121, गोड्डा के 260, साहिबगंज के 330, पाकुड़ के 299 तथा दुमका के 554 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. इसको लेकर एलडब्ल्यूइ फेज-2 में इन गांवों में टावर लगाये जायेंगे. मंत्री ने सांसद को अाश्वस्त करते हुए कहा कि एक वर्ष के अंदर सभी 5949 गांवों में बीएसएनएल का मोबाइल टावर सभी लगा दिया जायेगा.
झारखंड के 5949 गांवाें में मोबाइल सेवा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियां होती है. संताल परगना जैसे इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी आवश्यक है. एक वर्ष के अंदर सभी वंचित गांवों में बीएसएनएल का टावर लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement