Advertisement
ट्रेन के झटके से घायल की इलाज के दौरान मौत
देवघर. जसीडीह-दुमका रेल लाइन पर सलोनाटांड़ के समीप गुजर रही ट्रेन के झटके से शनिवार की शाम में राम कुमार साह (40) घायल हो गया. वह सलोनाटांड़ मुहल्ले का रहनेवाला है. जख्मी हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रविवार सुबह में राम कुमार की मौत […]
देवघर. जसीडीह-दुमका रेल लाइन पर सलोनाटांड़ के समीप गुजर रही ट्रेन के झटके से शनिवार की शाम में राम कुमार साह (40) घायल हो गया. वह सलोनाटांड़ मुहल्ले का रहनेवाला है. जख्मी हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रविवार सुबह में राम कुमार की मौत हो गयी. पुलिस को दिये बयान में पत्नी मीना देवी ने कही है कि संध्या सात बजे वे रेल लाइन की तरफ घूमने गये थे. काफी देर तक नहीं लौटे तो खोजबीन की गयी.
रेल पटरी के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिरे पड़े थे. पूछने पर बताया कि रेल के झटके से गिर पड़े. इसके बाद वे बेहोश हो गये, तो आसपास की लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में नगर थाने में यूडी कांड अंकित कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement