देवघर: सावन राज अपहरण कांड को अब नगर पुलिस ने गंभीरता से लिया है. कांड के आइओ ने अनुसंधान तेज कर दिया है. इसी कांड से जुड़े छापेमारी के दौरान तपोवन पहाड़ की तलहटी से बरामद खोपड़ी की जांच रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु आइओ ने पत्रचार किया है.
वहीं उस दौरान उक्त स्थल से बरामद ब्लड सैंपल आदि अन्य प्रदर्श की जांच कराने का आदेश कोर्ट से प्राप्त किया.
कोर्ट से प्राप्त आदेश के आलोक में पुलिस ने तपोवन की तलहटी से बरामद खून से सनी मिट्टी समेत डिस्पोजल आदि प्रदर्श को जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है. उधर सावन राज के विस्तृत ब्योरे के साथ मीडिया में प्रकाशन की भी प्रक्रिया पुलिस ने आरंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार तपोवन की तलहट्टी से बरामद खोपड़ी की रिपोर्ट आने के बाद उसका डीएनए कराया जायेगा. इसके लिये सावन के माता-पिता का ब्लड सैंपल लेकर फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा.