17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील व होमगार्ड का बेटा निकला साइबर ठग

मिक्सर ग्राइंडर, महंगे मोबाइल समेत कई कीमती सामान बरामद पकड़े गये आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक निवासी गौतम मंडल व सागर राणा आरोपितों ने साइबर ठगी में संलिप्त कई युवाओं के नाम का किया खुलासा सारठ : साइबर ठगी के मामले में शुक्रवार को सारठ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना […]

मिक्सर ग्राइंडर, महंगे मोबाइल समेत कई कीमती सामान बरामद

पकड़े गये आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक निवासी गौतम मंडल व सागर राणा
आरोपितों ने साइबर ठगी में संलिप्त कई युवाओं के नाम का किया खुलासा
सारठ : साइबर ठगी के मामले में शुक्रवार को सारठ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी एनडी राय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक निवासी सागर राणा व गौतम मंडल को गिरफ्तार किया. इसमें एक साइबर ठग वकील का बेटा तो दूसरा होमगार्ड का बेटा है. पुलिस ने इनके पास से नौ नये महंगे मोबाइल, चार पुराने मोबाइल, तीन पावर बैंक, मिक्सर, आयरन व ब्रांडेड कपड़े समेत कई सामान बरामद किये. इनकी अनुमानित कीमत दो लाख बतायी जा रही है. आरोपित कोलकाता से इन सामान की खरीदारी कर मोहनपुर लौट रहे थे. तभी पुलिस ने इनका पीछा कर पकड़ा.
ये लोगों को फोन कर उनके एटीएम पिन व ओटीपी हासिल कर उनके खाते से राशि निकाल लेते थे. इस राशि से आरोपित महंगी शॉपिंग करते थे. पुलिस ने इनके पास से एटीएम भी बरामद किया है. पुलिस एटीएम से हुए ट्रांजेक्शन का पता लगा रही है. साइबर ठगों के पकड़े जाने की सूचना पर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी सारठ थाना पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों युवक साइबर ठगी करते हैं. पुलिस इनका डिटेल निकाल रही है. पूछताछ में साइबर ठगी में संलिप्त कई युवाओं के नाम का भी इन्होंने खुलासा किया है. पुलिस तमाम जानकारी इकट्ठा कर रही है. एसडीपीओ ने थाना प्रभारी से मामले की तहकीकात कर दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, श्रीनारायण राय भी थे.
घोरमारा बाजार में उतरता है शॉपिंग का सामान
मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर ठग कोलकाता के मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग कर कीमती सामान को अक्सर घोरमारा बाजार में उतारते हैं. घोरमारा बाजार से ही सामान बांक, लतासारे, जगतपुर, मोरने व डुमरिया इलाके में जाता है. साइबर ठग कोलकाता से बस पर सवार होकर अहले सुबह घोरमारा बाजार उतरते हैं. इस दौरान साइबर ठग एसी, एलइडी, मिक्सर ग्राइंडर समेत कई सामान लेकर आते हैं. साइबर ठग तो अपने घरों के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों के घरों में भी इन सामान को खपाते हैं. घोरमारा व बांक के कई साइबर ठग के घर में एसी लगी हुई है. मोहनपुर पुलिस अब इन साइबर ठगों की निशानदेही पर बांक निवासी लालू राणा व उत्तम मंडल को तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें