हाथ में झाड़ू व डंडे लेकर पहुंची थीं महिलाएं
Advertisement
ठेकेदार को खदेड़ा, पुलिस से नोकझोंक, काम बंद
हाथ में झाड़ू व डंडे लेकर पहुंची थीं महिलाएं नींव में लगायी जा रही ईंट को ढहाया देवघर : कल्याणपुर मौजा में गोचर जमीन पर एसबीआइ के नये प्रशासनिक भवन निर्माण के विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. सुबह काम चालू होते ही महिलाएं हाथ में झाड़ू व डंडे लेकर आ गयी. इस दौरान […]
नींव में लगायी जा रही ईंट को ढहाया
देवघर : कल्याणपुर मौजा में गोचर जमीन पर एसबीआइ के नये प्रशासनिक भवन निर्माण के विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. सुबह काम चालू होते ही महिलाएं हाथ में झाड़ू व डंडे लेकर आ गयी. इस दौरान काफी संख्या में पुरुष व बच्चे भी थे. सभी नारेबाजी करते हुए वहां काम करा रहे ठेकेदार को खदेड़ दिया. भाग रहे ठेकेदार के साथ धक्का-मुक्की की गयी. महिलाओं ने नींव में लगायी जा रही ईंट को ढहा दिया व कई जगह नींव भर दिया. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ रामनिवास यादव के निर्देश पर नगर थाना से काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल पहुंचे.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस के समक्ष भी नारेबाजी शुरू कर दी. महिलाओं के साथ पुलिस की नोक-झोंक तक हो गयी. कल्याणपुर के शिव कुमार वर्मा, सूरज दयाल चंद्रवंशी, ब्रजेश कुमार, विजय कुमार चंद्रवंशी, सोमनाथ महतो व गौरव कुमार वर्मा ने एसडीओ के नाम से दिये. आवेदन में कहा है कि यह जमीन सर्वे पर्चा में गोचर जमीन कह कर दर्ज है, यह जमीन गोचर के रूप में व्यवहार हो रहा है. जमीन का उपयोग मवेशी को चराने में करते हैं. गोचर जमीन को घेरने के विरोध में हाइकोर्ट में अपील कर चुके हैं, इसलिए काम बंद रहना चाहिए. लगातार विरोध को देखते हुए तत्काल काम बंद कर दिया गया व मजदूर वापस लौट गये. देर शाम तक काम चालू नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement