सीटू के केंद्रीय उपाध्यक्ष व महामंत्री ने हड़ताल को सफल करने की चितरा में बनायी रणनीति
Advertisement
निजीकरण का कोयला मजदूर करेंगे विरोध
सीटू के केंद्रीय उपाध्यक्ष व महामंत्री ने हड़ताल को सफल करने की चितरा में बनायी रणनीति चितरा : केंद्र सरकार देेश के मजदूरोें को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश लगातार कर रही है. सरकार की इस साजिश को किसी भी सूरत सफल होने नहीं दिया जायेगा. ये बातेें सीटू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुजीत भट्टाचार्य व […]
चितरा : केंद्र सरकार देेश के मजदूरोें को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश लगातार कर रही है. सरकार की इस साजिश को किसी भी सूरत सफल होने नहीं दिया जायेगा. ये बातेें सीटू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुजीत भट्टाचार्य व केंद्रीय महामंत्री विवेक चौधरी ने चितरा अतिथिशाला में कही. उन्होंने कहा कि आगामी 16 अप्रैल को कोल इंडिया में देेशव्यापी हड़ताल की जायेगी.
इसे सफल बनाने को लेकर चितरा शाखा के यूनियन प्रतिनिधि व मजदूरों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी गयी. कहा कि केंद्रीय संयुक्त सलाहकार आर्थिक समिति की ओर से सरकार को सुझाव दिया गया कि कोल ब्लॉक का बंटवारा किया जायेगा. कहा कि कोयला खदानों को निजी खदान मालिक के हाथों में देने का विचार किया जा रहा है.
इससे धीरे- धीरे देेश के सभी कोयला खदान का निजीकरण कर दिया जायेगा. निजी खदान मालिकोें को कोयला उत्पादन करने, बेचने आदि का अधिकार दिया जायेगा. ऐसा होने पर मजदूरों का सामाजिक व आर्थिक शोषण निजी खदान मालिकों के द्वारा किया जायेगा और पूर्व की तरह मजदूरोें को बंधुआ मजदूर बनाया जायेगा. बैठक में चितरा शाखा के अध्यक्ष युधिष्ठिर यादव, सचिव रामदेव सिंह, दिनेश महतो, पूरन सिंह, संजय कमर, निर्मल मरांडी, सुभाष मंडल, देबू महतो, दुर्योधन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement