देवघर: मनरेगा की नयी भुगतान प्रणाली ‘एफटीओ’ से मजदूरों के भुगतान में हो रही विलंब को लेकर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने बीपीओ, बैंकर्स व पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बैठक में मजदूरों के भुगतान में हुई विलंब की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि जिस प्रखंड में भुगतान अटका है, सभी का भुगतान 24 घंटे के अंदर कर देना है.
इसके अलावा अब भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह होगी. इसके लिए बीपीओ, पोस्ट ऑफिस व बैंकर्स को प्रपत्र दिया गया. इस प्रपत्र में बैंक, पोस्ट ऑफिस व प्रखंड कार्यालय फंड ट्रांसफर व भुगतान का समय भरेंगे. प्रत्येक दिन इसकी रिपोर्ट मांगी जायेगी व भुगतान में देरी पाये जाने पर मनरेगा एक्ट के तहत अर्थदंड संबंधित एजेंसी पर लागू होगा. इसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस व प्रखंड कार्यालय शामिल है. डीडीसी ने सभी प्रखंड से 20 मई तक मनरेगा के योजनाओं की सूची पंचायत समिति की बैठक से पारित कर मांगा है. बैठक में डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा व सभी बीपीओ आदि थे.