सीसीटीवी देखकर पता चला घटनाक्रम, तब फोन कर बुलाया गया
Advertisement
कथित विजिलेंस ऑफिसर ने डीटीओ ऑफिस से की मोबाइल चोरी
सीसीटीवी देखकर पता चला घटनाक्रम, तब फोन कर बुलाया गया पुलिस ने कथित रिटायर विजिलेंस ऑफिसर के कमरे से बरामद किया मोबाइल देवघर : डीटीओ कार्यालय के कर्मी सुभाष कुमार के कक्ष से एक वृद्ध ने सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे मोबाइल चोरी कर ली और चुपके से निकलकर घर चले गये. उक्त वृद्ध खुद […]
पुलिस ने कथित रिटायर विजिलेंस ऑफिसर के कमरे से बरामद किया मोबाइल
देवघर : डीटीओ कार्यालय के कर्मी सुभाष कुमार के कक्ष से एक वृद्ध ने सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे मोबाइल चोरी कर ली और चुपके से निकलकर घर चले गये. उक्त वृद्ध खुद को बिहार-झारखंड के रिटायर चीफ विजिलेंस ऑफिसर बताते हैं. पूरा घटनाक्रम डीटीओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इधर, ऑफिस का कर्मी सुभाष जब अपने कक्ष में पहुंचा तो मोबाइल गायब पाकर परेशान हो गया. उक्त मोबाइल में ओटीपी आता था, जिससे उपभोक्ताओं का ऑनलाइन पैमेंट क्लियर होता था. मोबाइल चोरी के वजह से दिनभर डीटीओ ऑफिस का कार्य प्रभावित हो गया. सुभाष ने मामले की जानकारी डीटीओ प्रेमलता मुर्मू को दी.
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें देखा गया कि सुभाष के खाली कक्ष में कथित रिटायर चीफ विजिलेंस ऑफिसर अंदर घुसे और मोबाइल उठाकर निकल गये. फोन कर उन्हें बुलाया गया और मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी. पहले उन्होंने बताया कि भूलवश अपने एक परिचित को उन्होंने मोबाइल उठाकर दिया, जो किसी को ट्रेन पर चढ़ाने जसीडीह निकल गया. इस दौरान डीटीओ ऑफिस में मजमा लग गया. मामले की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना पाकर एएसआइ एसके वाजपेयी, रामानुज सिंह, प्रमोद कुमार पहुंचे. कथित रिटायर चीफ विजिलेंस ऑफिसर को लेकर उनके किराये के आवास में गये. वहां से सुभाष की चोरी हुई मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल में सीम लगाने वाला प्लेट टूटा हुआ था. इसके बाद उक्त वृद्ध से पूछताछ की जा रही है. देर शाम तक मामले की लिखित शिकायत नगर थाने को नहीं मिली थी. समाचार लिखे जाने तक मामले को आपसी स्तर पर सुलह करने का भी प्रयास चल रहा है.
मोबाइल चोरी होने से दिन भर कामकाज रहा प्रभावित, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement