Advertisement
छत्तीसी से जलसार तक सड़क निर्माण का काम शुरू
देवघर : छत्तीसी से जलसार तक नाला के ऊपर 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में सर्कुलर रोड के समीप छत्तीसी पानी टंकी से सड़क का काम शुरू हुआ है. इस दौरान बत्तीसी व छत्तीसी तालाब होते हुए मिट्टी कार्य की शुरुआत की गयी […]
देवघर : छत्तीसी से जलसार तक नाला के ऊपर 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में सर्कुलर रोड के समीप छत्तीसी पानी टंकी से सड़क का काम शुरू हुआ है.
इस दौरान बत्तीसी व छत्तीसी तालाब होते हुए मिट्टी कार्य की शुरुआत की गयी है. 10 मीटर चौड़ी सड़क के दायरे में आने वाले 25 अतिक्रमित मकानों को चिह्नित किया गया है. पथ निर्माण विभाग के अनुसार चिह्नित मकान व दीवारों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गयी है.
अब जैसे-जैसे कार्य के दौरान अतिक्रमण की बाधा आयेगी, प्रशासन से अतिक्रमण को हटाने में सहयोग मांगा जायेगा. 2.56 किलोमीटर लंबी यह सड़क छत्तीसी पानी टंकी से बिलासी, हरिहरबाड़ी व बमबम पथ होते हुए जलसार के पास पंडित शिवराम झा चौक तक जायेगी. इसमें नाला के ऊपर सड़क बनायी जायेगी.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एके साहा ने बताया कि श्रावणी मेला से पहले सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जहां अतिक्रमण है, काम के दौरान प्रशासन की मदद से उसेहटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement