Advertisement
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो दी गोली मारने की धमकी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना झा नाम के एक युवक द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि उसके मुहल्ले के रवि नाम का लड़का मोबाइल पर कॉल कर गोली मारने की धमकी दे रहा है. जिस मोबाइल से कॉल कर उसे धमकी दी जा रही है, उसका नंबर 8825198827 […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना झा नाम के एक युवक द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि उसके मुहल्ले के रवि नाम का लड़का मोबाइल पर कॉल कर गोली मारने की धमकी दे रहा है. जिस मोबाइल से कॉल कर उसे धमकी दी जा रही है, उसका नंबर 8825198827 है. इस संबंध में उसने एसडीपीओ को कॉल कर मामले की जानकारी दी थी. एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस जांच में पहुंची थी तो माता-पिता ने अपने बच्चों को समझाने की बात कही थी.
पुलिस ने सुबह में बच्चों को थाना लेकर आने की बात कही थी. इस संबंध में उसने एसपी को भी मैसेज कर जानकारी दी थी. हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करती है. फेसबुक पर अपडेट तीन मार्च को 5:14 बजे हुआ, जिसमें वर्तमान एसपी को कड़क बताते हुए शहर के गुंडा-मवालियों से सुधरने की अपील की गयी थी. उसी में पुलिस को धन्यवाद कहते हुए यह भी लिखा था कि मुहल्ले के कुछ लड़के शराब पीकर किसी का बाइक पटक रहे थे.
मेरे फोन करने पर तुरंत पीसीआर भेजा गया. इसके बाद 11:23 बजे में फिर दूसरा अपडेट मुन्ना ने अपने फेसबुक एकाउंट पर किया. लिखा कि उसे रवि ने कॉल कर धमकी दी. इस अपडेट को 171 लोगों ने लाइक किया है, जिस पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी दिये हैं. रविवार काे मुन्ना ने अपने पहले अपडेट में धमकी देने वाले को मानसिक बीमार बताते हुए ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देने की अपील की. इस पर भी 102 लाइक व कई कमेंट आया है.
करीब 5:30 बजे पुन: अपडेट किया कि रवि के पिता व पत्नी उसके घर आये व पूछने लगे रात को पुलिस क्यों बुलाया. इसके बाद फिर छह बजे फेसबुक पोस्ट पर अपडेट कर कहा कि पिता-पत्नी के जाने के बाद फिर रवि ने उसे फोन कर धमकी दी. एसडीपीओ को उसने फोन कर जानकारी दी, तो उन्होंने पुलिस भेजने की बात कहते हुए आवेदन मांगा. एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस मुन्ना के पास पहुंची और लिखित शिकायत मांगी. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि अब तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलेगी तो अवश्य कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement