देवघर: बुधवार को आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से घोरमारा फीडर के 11 केबीए लाइन का 10 बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली की तार टूट कर मार्ग में लटक गया. बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने की वजह से प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
बिजली आपूर्ति ठप होने से मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा, बांक, मोरने, लतासार, छिटबांक, पथलचपट्टी, तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में अंधेरा पसर गया. लतासार गांव में तीन फूंस का मकान भी बर्बाद हो गये. अंधेरे की वजह से ग्रामीणों को पूरी रात मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
अंधेरे में ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. इधर सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंधी व बारिश की वजह से काफी क्षति हुई है. लाइन को क्लीयर कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.