18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयाक्रांत हैं आजाद परिहस्त के परिजन

देवघर: आजाद परिहस्त की हत्या को सात दिन गुजर गये. मगर अब तक एक भी नामजद आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. आजाद के परिजनों का मानना है कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिसिया अनुसंधान सही दिशा में चल रही है. परिजन अनुसंधान से संतुष्ट हैं. मगर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए […]

देवघर: आजाद परिहस्त की हत्या को सात दिन गुजर गये. मगर अब तक एक भी नामजद आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. आजाद के परिजनों का मानना है कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिसिया अनुसंधान सही दिशा में चल रही है.

परिजन अनुसंधान से संतुष्ट हैं. मगर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिस तरह की सख्ती बरतने की आवश्यकता है वो पुलिस की ओर से नहीं दिख रही है. पुलिस बार-बार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने की बात कह रही है. मगर परिणाम अब तक शून्य ही नजर आया है. आजाद के परिजन इस बात से थोड़े असंतुष्ट हैं.

किया जा रहा है भयादोहन: आजाद के परिजनों का कहना है कि आरोपितों की ओर से धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. रात नौ बजे के बाद आरोपितों की ओर से उनके घर के आसपास गतिविधि तेज हो जाती है. सीधे तौर पर तो नहीं मगर घर के बाहर आकर वाहन से हार्न मारने और एक्सीलेटर तेज करने और अपनी उपस्थिति जताने की कोशिश हो रही है. इस बात से घरवालों की चिंता बढ़ गई है. घरवालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी है ताकि कहीं किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाय.

घरवालों की ओर से इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. यदि इस तरह की कोई बात है तो पीड़ित के घर के आसपास के इलाके में गश्ती बढ़ायी जायेगी. यदि कोई संदिग्ध नजर आयेगा. तो सख्ती बरती जायेगी. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.

– अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें