लाइन होटल में छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई
Advertisement
टैंकर से तेल चोरी करते दो धराये
लाइन होटल में छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई 17 खाली ड्रम, एक टुलू पंप समेत कई सामान जब्त मधुपुर : पुलिस ने भिरखीबाद-देवघर मुख्य पथ पर सरपता में बाबा लाइन होटल में छापेमारी कर टैंकर से तेल चोरी करते चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है. साथ ही होटल से 17 बड़े खाली ड्रम, सात […]
17 खाली ड्रम, एक टुलू पंप समेत कई सामान जब्त
मधुपुर : पुलिस ने भिरखीबाद-देवघर मुख्य पथ पर सरपता में बाबा लाइन होटल में छापेमारी कर टैंकर से तेल चोरी करते चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है. साथ ही होटल से 17 बड़े खाली ड्रम, सात छोटे जरकिन, एक टुलू पंप, दो बाइक आदि सामान जब्त किया है. बताया जाता है कि तेल जसीडीह डीपो से धनबाद भेजा जा रहा था. इसी क्रम में टैंकर लाइन होटल पर खड़ा था. बुढ़ैय से लौट रहे एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने होटल में रुक कर जांच की तो चोरी के मामले का खुलासा हुआ. हालांकि पुलिस की गाड़ी रुकते हुए होटल के संचालक समेत कई कर्मी भाग खड़े हुए.
पुलिस ने टैंकर के चालक गोपालगंज के अमीर अहमद व धनबाद के मनेटांड़ निवासी खलासी अजय रवानी को गिरफ्तार किया. टैंकर को भी जब्त कर मधुपुर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बाबा लाइन होटल में टैंकर से तेल चोरी किया जा रहा था. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कई सामान भी जब्त हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement