13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व इंस्पेक्टर से तीन घंटे पूछताछ

देवघर: देवघर भूमि घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ ने देवघर अभिलेखागार चोरी कांड के आइओ व पूर्व इंस्पेक्टर एके झा से पूछताछ की. अभिलेखागार से दस्तावेज चोरी का मामला नगर थाना कांड संख्या 260/11 में दर्ज किया गया है. इस कांड के आइओ तत्कालीन इंस्पेक्टर एके झा को बनाया गया था. एके झा सुबह […]

देवघर: देवघर भूमि घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ ने देवघर अभिलेखागार चोरी कांड के आइओ व पूर्व इंस्पेक्टर एके झा से पूछताछ की. अभिलेखागार से दस्तावेज चोरी का मामला नगर थाना कांड संख्या 260/11 में दर्ज किया गया है.

इस कांड के आइओ तत्कालीन इंस्पेक्टर एके झा को बनाया गया था. एके झा सुबह 11:30 बजे सीबीआइ कैंप कार्यालय पहुंचे व करीब तीन घंटे तक सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ द्वारा अभिलेखागार चोरी कांड से लेकर जमीन का दस्तावेज जलाने तक हुई अनुसंधान पर बिंदुवार पूछताछ किया गया. बताया जाता है कि पूछताछ में सीबीआइ ने अभिलेखागार चोरी कांड से संबंधित उन सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की जिसका अनुसंधान पुलिस ने किया था. पुलिसिया अनुसंधान में किन-किन लोगों से पूछताछ हुई थी, सीबीआइ ने इसकी भी जानकारी प्राप्त की.

सूत्रों के अनुसार इंस्पेक्टर एके झा ने अभिलेखागार चोरी कांड से संबंधित अनुसंधान के कुछ दस्तावेजों की छाया प्रति भी सीबीआइ अधिकारियों को सौंपी. सीबीआइ को अभिलेखागार से चोरी गयी दस्तावेज का प्रदर्श (जले हुए दस्तावेज का अवशेष) कोर्ट में जमा रहने की जानकारी दी गयी. सीबीआइ ने अभिलेखार से अगस्त व सितंबर 2011 का मैनुअल रजिस्टर भी मंगवाया है. इसके सहारे सीबीआइ खंगाल सकती है कि अभिलेखागार में उन दिनों किन-किन लोगों का प्रवेश किन कार्यो से हुआ. मालूम हो कि इंस्पेक्टर एके झा का तबादला पीटीसी (पदमा) में हो गया है. अन्य पुलिस अधिकारियों से भी हो सकता है विमर्श!

अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने भी एक अलग प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआइ अधिकारियों का इन दिनों भूमि घोटाले की पूरी जांच का केंद्र बिंदु अभिलेखागार चोरी कांड बना हुआ है. सीबीआइ अपनी जांच के क्रम में नगर थाने में दर्ज अभिलेखागार चोरी कांड के अनुसंधान से जुड़े अन्य पुलिस अधिकारियों से भी विचार-विमर्श कर सकती है. इस क्रम में अनुसंधान से जुड़े वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी सीबीआइ जानकारी ले सकती है. इससे पहले सीबीआइ अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मियों से पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें