22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से 1200 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रुका

देवघर: इन दिनों देवघर परिवहन कार्यालय में नये वाहन मालिकों को रोज चक्कर लगाना पड़ रहा है. पिछले एक माह से देवघर में छोटे-बड़े नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद पड़ा है. जिले भर में लगभग 1200 वाहनों का रजिस्ट्रेशन का काम ठप हो गया है. वाहनों की रसीद तो कार्यालय में काटी जा रही है […]

देवघर: इन दिनों देवघर परिवहन कार्यालय में नये वाहन मालिकों को रोज चक्कर लगाना पड़ रहा है. पिछले एक माह से देवघर में छोटे-बड़े नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद पड़ा है. जिले भर में लगभग 1200 वाहनों का रजिस्ट्रेशन का काम ठप हो गया है.

वाहनों की रसीद तो कार्यालय में काटी जा रही है लेकिन रजिस्ट्रेशन बाधित है. इस मामले में परिवहन विभाग तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देकर पलड़ा झाड़ रहा है. विभाग के अनुसार मुख्यालय (रांची) में सॉफ्टवेयर में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्मार्ट कार्ड एक्टीवेट नहीं हो पा रहा है.

इस कारण कार्ड नहीं निकल रहा है. स्मार्ट कार्ड नहीं जारी होने के कारण रजिस्ट्रेशन कार्य अधूरा पड़ गया है. इसमें अधिकांश दो पहिये व चार पहिये वाहनों के आवेदन लंबित हैं. वाहन का रजिस्ट्रेशन कब चालू होगा, इसकी पूरी जानकारी भी विभाग वाहन मालिकों को देने में असमर्थ है. इससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस अव्यवस्था से वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो माह में लगन के कारण नयी वाहनों की संख्या देवघर में बढ़ी है. विभाग की उदासीनता के करण रजिस्ट्रेशन नहीं होने से नये वाहनों का लोग प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.

‘ सॉफ्टवेयर में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्मार्ट कार्ड तैयार नहीं हो पा रहा है. यह स्थिति राज्य भर में है. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. हालांकि दो दिनों से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, लेकिन स्मार्ट कार्ड जारी नहीं होने की स्थिति में वाहन का नंबर आवंटित नहीं कर सकते हैं’

पंकज कुमार सिंह, डीटीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें