पालोजोरी : सोमवार को गड़गड़िया से आयी कुछ महिलाएं एक जेबकतरे का शिकार हो गयीं. इस संबंध में सादोसरी मरांडी, सावित्री हेंब्रम व देवासिनी हेंब्रम ने बताया कि वे लोग हटिया में सावित्री के बच्चे के लिए चप्पल खरीद रही थी़ं उसने अपना झोला बगल में रखा और चप्पल देखने लगी़ इस दौरान एक अन्य महिला भी चप्पल देख रही थी़ उसने मौका देखकर बगल के झोले में रखे बटुए को उड़ा लिया. चप्पल खरीदने के बाद जब पैसे देने के लिए बटुए की खोज हुई तो बटुआ को झोला से गायब पाकर वे लोेग सन्न रह गयीं.
बटुआ में दिवासिनी का मोबाइल, पांच हजार रुपये व सावित्री के डेढ़ सौ रुपये थे. उन्होंने महिला को खोजना शुरू किया तो उसे टेंपो से दुमका की ओर जाते देखा़ बाइक से पीछा कर महिला को पकड़ा, लेकिन आरोपी महिला किसी तरह वहां से अपना हाथ छुड़ा कर भागने में कामयाब रही. हालांकि दिवासीनी उस महिला से अपना मोबाइल लेने में कामयाब रही़ इस संबंध में पीड़िता ने किसी तरह की शिकायत थाना में दर्ज करने से मना कर दिया़ सावित्री ने बताया कि दिवासीनी एक सप्ताह पूर्व ही बंगाल से कमा कर वापस लौटी थी़ वही पैसा उसके पास था जो चोरी हो गया़