17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के इंतजार में एक घंटा तक लाइन में खड़े रहे मरीज

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लेटलतीफी से मरीज परेशान देवघर : सुबह के 10 बज रहे थे. डॉक्टर के इंतजार में मरीज एक घंटे से कतार में खड़े थे. सभी परेशान थे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. न कोई जानकारी ही दे रही थी कि डॉक्टर कब तक आयेंगे. यह नजारा गुरुवार को […]

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लेटलतीफी से मरीज परेशान

देवघर : सुबह के 10 बज रहे थे. डॉक्टर के इंतजार में मरीज एक घंटे से कतार में खड़े थे. सभी परेशान थे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. न कोई जानकारी ही दे रही थी कि डॉक्टर कब तक आयेंगे. यह नजारा गुरुवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में देखा गया. आेपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह नौ बजे से शुरू होती है, लेकिन 10 बजे तक चारों ओपीडी में एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. अस्पताल के डॉक्टर व कर्मियों की हाजिरी बायोमीट्रिक व मेनुअल दोनों तरह से बनती है, बावजूद वे देरी से आते हैं.
गुरुवार को मरीज करनीबाग निवासी ब्रजेश कुमार, कमलकांत सिंह, समस्तीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह, ममता देवी, रूपा देवी, शांति देवी समेत अन्य ने बताया कि सुबह से ही इलाज के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं आये हैं. सुरेंद्र चंद्र ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत रात में काफी बिगड़ गयी थी, इसके बाद सुबह सात बजे से अस्पताल में आकर बैठे हैं,
लेकिन डॉक्टर नहीं है. जबकि गुरुवार को चारों ओपीडी में डॉ सीके साही, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रेम प्रकाश व डॉ रवि रंजन की ड्यूटी थी. इनमें से एक भी डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे. मरीजों ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया.
कहते है सिविल सर्जन
डॉक्टर के देर से आने की जानकारी मिली है. डॉक्टर अपने कार्यशैली में सुधार करें, वरना कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ एससी झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें