किसान मेला. दो दिवसीय किसान मेला का श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया उदघाटन, कहा
Advertisement
झारखंड की प्राकृतिक संपदा से किसान बनेंगे समृद्ध
किसान मेला. दो दिवसीय किसान मेला का श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया उदघाटन, कहा मधुपुर : प्रखंड के लालपुर गांव में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला का उदघाटन किया गया. प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार, समाज विज्ञानी डा. अनिरुद्ध प्रसाद, समाजकर्मी घनश्याम, पर्यावरणविद अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पटना […]
मधुपुर : प्रखंड के लालपुर गांव में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला का उदघाटन किया गया. प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार, समाज विज्ञानी डा. अनिरुद्ध प्रसाद, समाजकर्मी घनश्याम, पर्यावरणविद अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पटना के विनोद रंजन, प्रधान गिरजा मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि जन संरक्षण और सिंचाई को लेकर संवाद ने जो सुझाव दिया है, उसे सरकार की नीति निर्धारण में शामिल किया गया है. लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से राज्य के अन्य गांवों का भी विकास होगा. कहा कि झारखंड में धरती के अंदर और ऊपर प्राकृतिक और खनिज संपदाओं की भरमार है. यह हमारी समृद्धि के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है. समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना हमारा लक्ष्य है.
आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के दुख-दर्द को समझा है. उन्होंने किसानों और आम लोगों के लिए बजट का बड़ा आकार किया है. किसानों के चेहरे पर मुस्कान और स्वस्थ भारत के लिए बजटीय प्रावधान किया है. अब कोई भी गरीब इलाज के अभाव में असमय मृत्यु का शिकार नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि बुढ़ैय को प्रखंड बना कर क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. बुढ़ैय के चार पंचायत में 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को गाय मुहैया कराया जायेगा. श्री पलिवार ने लालपुर े किसानों के हित के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. समाज कर्मी धनश्याम ने कहा कि लालपुर एक ऐसा गांव था. यहां के अधिकांश भूमि पथरीली और वीरान थी. यहां के लोग मुश्किल से एक शाम का भोजन जुटा पाते थे. लेकिन गांव के नौजवान, महिला, किसान संगठित हुए. सब्जी की वृहद खेती यहां होती है.
संवाद संस्था ने एक सौ गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है. मंत्री जी के प्रयास से बरमसिया में हाई स्कूल और लालपुर में विद्युतीकरण कराया गया है. इस अवसर पर डा. अनिरुद्ध प्रसाद ने भी किसानों से कहा कि खेती और किसानी का अस्तित्व आज खतरे में है. युवा पीढ़ी खेती-बारी से विमुख हो रही है. यह देश और विश्व के लिए गंभीर चुनौती है. इसके पूर्व मंत्री समेत अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया.
मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी
मेले में किसानों द्वारा उपजाये गये आलू, बैंगन, टमाटर, पपीता, कटहल, गोभी, सरसों, मूली, कद्दू आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी में विशाल कद्दू आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा हस्तकला, बांसशिल्प व चित्रकला प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी.
ये थे मौजूद : कुंदन कुमार, ललिता देवी, लालदेव मंडल,
फागो, महानंद, सीमा, गीता, श्यामली, दीप नारायण मंडल, दशरथ मंडल, नुनुलाल मंडल, चेतलाल मंडल, कलेश्वर मंडल, सीताराम मंडल, दिलीप मंडल, कल्पना शांति, कांग्रेस मंडल, खगिया देवी, शीला देवी, मनोज राय समेत सैकड़ों महिला, पुरुष किसान मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अबरार ताबिंदा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement