Advertisement
गौरा में अवैध निर्माण करने वाले भू-माफियाओं की बनेगी सूची
सीओ के स्तर भू-माफियाओं को चिह्नित करने की तैयारी भू-माफियाओं पर दर्ज हो सकता है अपराधिक षड्यंत्र का केस सीअो ने नक्शा से मिलान कर अवैध निर्माण वाली जमीन को किया है चिह्नित देवघर : मोहनपुर अंचल के गौरा मौजा में सीबीआइ की चार्जशीटेड 25 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण करनेवाले भू-माफियाओं को चिह्नित कर […]
सीओ के स्तर भू-माफियाओं को चिह्नित करने की तैयारी
भू-माफियाओं पर दर्ज हो सकता है अपराधिक षड्यंत्र का केस
सीअो ने नक्शा से मिलान कर अवैध निर्माण वाली जमीन को किया है चिह्नित
देवघर : मोहनपुर अंचल के गौरा मौजा में सीबीआइ की चार्जशीटेड 25 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण करनेवाले भू-माफियाओं को चिह्नित कर सूची तैयार की जायेगी. एसडीओ के निर्देश पर छह फरवरी को सीओ राकेश तिवारी ने गौरा मौजा के दाग नंबर 1,3,34 में 25 एकड़ गैर मजरुआ व रैयती भूमि पर अवैध निर्माण की मापी करायी थी, इस दौरान एक-एक कर सभी प्लॉट की घेराबंदी की फोटोग्राफी की थी.
सीओ की रिपोर्ट के बाद इस जमीन पर अवैध निर्माण करने में लिप्त भू-माफियाओं की सूची बनाने की तैयारी चल रही है, इसके लिए संबंधित चौकीदार व अन्य रैयतों से भू-माफियाओं का नाम पता किया जा रहा है. नाम चिह्नित किये जाने के बाद एसडीओ के स्तर से भू-माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई होगी.
गौरा मौजा के दाग नंबर 1,3,34 के जमीन के मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल है, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. हाल के कुछ महीने के दौरान इस जमीन को ननसेलेबुल, खास व सरकारी कहकर अवैध रुप से बेच दिया गया है. प्रशासन के अनुसार सीबीआइ कोर्ट में लंबित जमीन पर इस तरह से स्वरूप बदलकर अवैध निर्माण करने वाले भू-माफियाओं पर अपराधिक षड्यंत्र का केस भी दर्ज हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement