19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में सरेशाम, बीच बाजार, युवक को मारी गोली

देवघर : मीना बाजार सब्जी मंडी के समीप पैराडाइज चौक पर शुक्रवार की शाम करीब 7:15 बजे गणपत जोशी लेन (पुराना सेंट्रल बैंक गली) निवासी रोशन कुमार राउत को गोली मारकर दो युवक पैदल निकल गये. गोली रोशन के पेट के नीचे लगी. घटना के बाद देखते-ही-देखते दुकानें बंद होने लगीं. दोस्तों ने घायल हालत […]

देवघर : मीना बाजार सब्जी मंडी के समीप पैराडाइज चौक पर शुक्रवार की शाम करीब 7:15 बजे गणपत जोशी लेन (पुराना सेंट्रल बैंक गली) निवासी रोशन कुमार राउत को गोली मारकर दो युवक पैदल निकल गये. गोली रोशन के पेट के नीचे लगी. घटना के बाद देखते-ही-देखते दुकानें बंद होने लगीं. दोस्तों ने घायल हालत में रोशन को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया.

बात-बात में चला दी गोली : घायल रोशन ने बताया कि घटना के पूर्व मेघलाल पुरी लेन निवासी राहुल सिंह अपने दोस्त हाथीपहाड़ मुहल्ला निवासी मोनू शर्मा के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया. यह देख उसने भी राहुल का कॉलर पकड़ा तो कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी.
देवघर में सरेशाम…
ऑन ड्यूटी डॉक्टर कुमार अनिकेत ने रोशन को प्राथमिक उपचार के बाद अल्ट्रासाउंड व एक्सरे के के लिये भेजा. अल्ट्रासाउंड-रक्सरे रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि गोली उसके पेट में एपेंडिस के नीचे से होते हुए बाहर निकल गयी. डॉक्टर के अनुसार, फिलहाल रोशन की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
जन्मदिन की पार्टी को लेकर चल रही थी बात
शनिवार को रोशन का जन्मदिन है. वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहा था, तभी राहुल और मोनू वहां पहुंचे. बात ही बात में राहुल ने पिस्टल निकाल ली और उसके पेट में गोली मार दी. इसके बाद दोनों आराम से पैदल चलते बने. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी, फैयाज खान सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. रोशन के बयान पर नगर पुलिस प्राथमिकी की कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं आरोपित राहुल व मोनू की तलाश में नगर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. दोनों घर से फरार मिले.
रंगदारी से जुड़ा है मामला : गोली चलते ही सहमे लोग, दुकानें की बंद
मीना बाजार सब्जी मंडी के समीप की घटना
मेघलाल पुरी लेन निवासी राहुल सिंह ने पुराना सेंट्रल बैंक गली निवासी रोशन को मारी गोली
राहुल का है अापराधिक रिकॉर्ड, 15 दिन पहले निकला था जेल से
15 दिनों की दोस्ती, कैसे बदली दुश्मनी में ?
रोशन ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि 15 दिन पूर्व राहुल जेल से निकला तो उसकी दोस्ती हुई. एक दिन उसके कहने पर अपनी स्कूटी पर राहुल को हदहदिया पुल तक छोड़ा. उसके बाद वह लगातार स्कूटी से कहीं-कहीं ले जाने कहता था. इसी बीच एक दिन उसने रोशन से 50 हजार रुपया बतौर रंगदारी घर से मांगकर लाने कहा. इस बात को मजाक में लेते हुए उसने परिजनों को नहीं बताया. इसी बीच राहुल ने उसके साथ यह घटना कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें