19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह में ऊंची सैलेरी पर रखी जा रही लड़कियां

साइबर ठगी . ऐप से मंगाते हैं पैसे, बैंक के लिए भी पकड़ पाना मुश्किल भाड़े के बैंक खातों का करते हैं उपयोग भाषा सिखाने के लिए रखे जा रहे भाषा विशेषज्ञ मधुपुर : पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए साइबर थाना बना कर सक्रिय है, तो वहीं साइबर अपराधी भी पुलिस का […]

साइबर ठगी . ऐप से मंगाते हैं पैसे, बैंक के लिए भी पकड़ पाना मुश्किल

भाड़े के बैंक खातों का करते हैं उपयोग
भाषा सिखाने के लिए रखे जा रहे भाषा विशेषज्ञ
मधुपुर : पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए साइबर थाना बना कर सक्रिय है, तो वहीं साइबर अपराधी भी पुलिस का तोड़ निकालने के लिए तरह तरह की तरकीब बदल रहा है. लाखों की ठगी के बाद भी ज्यादातर अपराधी अब भी खुले में घूम रहे हैं. आइएमपीएस के माध्यम से अधिकतर राशि कई भाड़े के बैंक खाते समेत शॉपिंग में इस्तेमाल कर रहे है. वहीं आइएमपीएस के माध्यम से जिस खाते में राशि आती है, उसका पता बैंक भी नहीं बता पाता है. इसके कारण पुलिस आसानी से सबूत नहीं जुटा पाती है और साइबर अपराधियों को लाभ मिल जाता है. इसके अलावा दर्जनों ऐसे मामले आये हैं, जिसमें साइबर अपराधी पैसे अपने बैंक खाते में नहीं मंगा कर एयरटेल मनी समेत विभिन्न मनी एप में मंगाने के बाद अपने खाते में पैसे डालते हैं, जो आसानी से पकड़ में नहीं आता है.
लड़कियों का करते हैं इस्तेमाल: साइबर अपराधी अब फोन कॉल के अधिकतर लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे है. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण व मासिक पैसे दिये जा रहे हैं. साथ ही उड़िया, तेलगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, मराठी, गुजराती आदि भाषाओं को सिखाने के लिए साइबर अपराधी ऊंचे पैसे पर भाषा विशेषज्ञ को बुला कर प्रशिक्षण दिलवाते हैं, ताकि जिस राज्य में फोन कॉल करना है, उसी राज्य में बोली जाने वाली भाषा से उसे शिकार बनाया जा सके. साइबर अपराधी अब प्रलोभन देकर सिम कार्ड, भाड़े पर बैंक खाता भी ले रहे हैं. मधुपुर व आसपास में मुख्य रूप से झिलुवा, जग्गाडीह, हरला, चरपा, महुआटांड, माधोपुर, लेडवा, पट्टाजोरी, मधुपुर शहर, बारा, मुरलीपहाडी, पारोजोरी, कानो, दिगबाग, मिश्राटांड, बरदही, खरना, पाथरोल जैसे गांव में दर्जनों साइबर अपराधियों ने जड़ें जमा ली हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अब सभी थाना में साइबर अपराधियों की सूची बना कर कार्रवाई कर रही है. संपत्ति जब्ती और स्पीडी ट्रायल जैसी कार्रवाई भी कर रही है, ताकि साइबर अपराध पर लगाम लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें