खुलासा. शहर में सक्रिय है मोबाइल छीनने वाला गिरोह
Advertisement
आइएमइआइ नंबर बदल कर मोबाइल खपाने का चल रहा धंधा
खुलासा. शहर में सक्रिय है मोबाइल छीनने वाला गिरोह संदीप तुरी के साथी विटू को खोज रही है नगर पुलिस छह महीने बाद बरामद हुई 65 हजार की मोबाइल देवघर : शहर में राह चलते लोगों की मोबाइल छिनतई कर भागने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसी गिरोह ने बुलेट शोरूम के मालिक राय […]
संदीप तुरी के साथी विटू को खोज रही है नगर पुलिस
छह महीने बाद बरामद हुई 65 हजार की मोबाइल
देवघर : शहर में राह चलते लोगों की मोबाइल छिनतई कर भागने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसी गिरोह ने बुलेट शोरूम के मालिक राय वैभव की मोबाइल 18 जुलाई 2017 में छिनतई कर ली थी, जिसे पुलिस ने छह महीने बाद गुरुवार को बरामद कर लिया. दरअसल, वैभव की कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेट का सेंटर लॉक बदमाश नहीं खोल पाये थे. दो दिन पूर्व मोबाइल का सेंटर लॉक खोलने के लिए रिपेयरिंग करने वाले एक युवक राउत नगर दुर्गा मंदिर के समीप निवासी शनि कुमार साह को दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही नगर पुलिस ने शनि को थाना लाकर पूछताछ की. इसके बाद उसने मोबाइल नगर पुलिस को पास प्रस्तुत कर दिया.
मोबाइल छीनने वाला संदीप तुरी बंद है देवघर सेंट्रल जेल में: नगर पुलिस ने शनि से पूछताछ की, तो उससे काफी अहम सुराग हाथ लगा है. इस नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वैभव की मोबाइल संदीप तुरी ने छीनी थी, जो फिलहाल देवघर सेंट्रल जेल में बंद है. वैभव अपने शोरूम से पैदल घर की तरफ आ रहा था, तभी संदीप अपने दोस्त विटू व एक अन्य के साथ बाइक पर मां ललिता अस्पताल के समीप था. किसी का पता पूछने के बहाने उनलोगों ने वैभव के हाथ से मोबाइल झपटमारी कर फरार हो गया था. मामले में नगर पुलिस शनि का कोर्ट में बयान करायेगी. वहीं संदीप को इस केस में रिमांड भी करेगी. विटू की तलाश में छापेमारी करायी जा रही है.
सेंटर लॉक तोड़ने दिया था दुकान में, नगर पुलिस ने किया जब्त
मोबाइल बनाने वाले युवक को कोर्ट में बयान करायेगी पुलिस
बाइक से घूमते हुए झपटते हैं मोबाइल
नगर पुलिस ने बताया कि शहर में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने का संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें कई युवा सदस्य के तौर पर हैं. एक-दो को पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था. वहीं एक-दो बाहर हैं. बाइक से घूम कर वे लोग राह चलते लोगों की मोबाइल झपट लेते हैं. वहीं इस गिरोह से जुड़े मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार छीने हुए मोबाइल का सेंटर लॉक तोड़ते है व आइएमइआइ नंबर ही बदल देते हैं. मोबाइल रिपेयरिंग के नाम पर ऐसे अवैध कारोबार करने वाले कतिपय युवकों के नाम का पता चला है. उनलोगों के खिलाफ नगर पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. पूर्व में एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के दो अधिकारी व एक छात्र की मोबाइल छिनतई की भी घटना हुई थी. उनलोगों ने भी नगर थाना में इसका एफआइआर दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement