गोड्डा: पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के समीप शनिवार की सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर एक बस 10 फीट गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में तीन यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक यात्री ने सदर अस्पताल गोड्डा में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पर कुल 60 लोग सवार थे. बस महगामा थाना के धमरूडीह पंचायत के डलावर गांव से बासुकिनाथ के केसरी गांव जा रही थी. डलावर गांव के लोग सूर्याहू पर्व मनाने के लिए यादव स्टार बस (जेएच 4सी-1604) रिजर्व करके जा रहे थे.
कैसे घटी घटना
सुबह करीब छह बजे यादव स्टार बस पथरगामा के बारकोप मोड़ से थोड़ी दूर महगामा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर दायें तरफ गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों की माने तो बस गिरने से पहले तीन पलटी मारी तब जाकर गड्ढे में गिरी. जोरदार कड़कड़ाहट की आवाज के साथ बस गड्ढे में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने बस के अंदर दबे यात्रियों को खींच कर बाहर निकाला .घटना की जानकारी पथरगामा थाना को दी गयी. नगर थाना की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया. बस चालक व खलासी दुर्घटना के बाद बस छोड़ कर फरार बताया जाता है.
विरोध में सड़क जाम
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों के साथ परिजनों ने लाश को सड़क के बीचोंबीच रख कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब सात घंटे तक सड़क जाम रहा. इसके बाद महगामा सीओ शंकर कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को 10-10 हजार मुआवजा दिया. इसके बाद लोग माने. दिन के करीब 12 बजे जाम हटा.