देवघर : एएस कॉलेज में इंटरमीडिएट का पंजीयन स्लिप देने के नाम पर सरस्वती पूजा का चंदा वसूली का झारखंड छात्र मोर्चा ने विरोध किया है. छात्रों की शिकायत के बाद जिलाध्यक्ष विजय कुमार दास की अगुआई में कार्यकर्ताओं की टीम कॉलेज पहुंची. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज में छात्रों से बात करने पर शिकायत को सही पाया. छात्रों की शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुंचने पर चैंबर में दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही धमकी दी गयी कि केस में फंसा दिया जायेगा.
एएस कॉलेज के अध्यक्ष भास्कर दुबे ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का मनमाना रवैया नहीं चलने दिया जायेगा. अविलंब परीक्षा शुल्क घटाया जाये, वरना उग्र आंदोलन किया जायेगा. नगर अध्यक्ष करण मंडल ने कार्यकर्ताओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार को शर्मनाक बताया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष, कॉलेज अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला सचिव सौरभ झा, प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, नगर सचिव सुमित कुमार, रानी, सिंह, स्वीटी पांडेय, कल्याणी भारती, शुभम कुमार, अभिषेक, अनंत, मनीष, आशीष आदि उपस्थित थे.