13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बालू घाटों से फ्री होगा बालू का उठाव

देवघर : जिले के आठ बालू घाटों को फ्री कर दिया जायेगा. आठ घाटों से मुफ्त में बालू का उठाव होगा. इसमें वैसी नदियों के घाटों को चिह्नित किया गया है, जहां कम मात्रा में बालू हैं. इसमें मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी पंचायत स्थित फागो नदी का बरसतिया घाट, करौं प्रखंड के बागडोर नदी का […]

देवघर : जिले के आठ बालू घाटों को फ्री कर दिया जायेगा. आठ घाटों से मुफ्त में बालू का उठाव होगा. इसमें वैसी नदियों के घाटों को चिह्नित किया गया है, जहां कम मात्रा में बालू हैं. इसमें मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी पंचायत स्थित फागो नदी का बरसतिया घाट, करौं प्रखंड के बागडोर नदी का तेतरियाटांड़, अंबा टिल्हा व सगरभंगा घाट, सारवां प्रखंड में अजय नदी का बढ़ैता घाट, डहुआ नदी का डहुआ घाट, कुशमाहा पंचायत स्थित विशनपुर नदी का बैजनाथ घाट व डढ़वा नदी का टाभाघाट शामिल है.

इन बालू घाटों को खनन विभाग पंचायतों के अधीन कर देगी. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पंचायतों में इन घाटों से बालू का उठाव पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा. बगैर चालान से बालू का उठाव होगा व केवल पंचायत में चलने वाली योजनाओं व आम लोगों के जरूरत के अनुसार बालू का प्रयोग होगा. किसी भी परिस्थिति में बालू बाहर नहीं भेजा जायेगा.
बालू का कॉमर्शियल प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है. बालू के खनन व उठाव में जेसीबी मशीन व ट्रक का प्रयोग नहीं करना है. केवल मजदूरों द्वारा जरूरत के अनुसार ट्रैक्टर के जरिये बालू उठाव होगा. यह बालू घाट संबंधित पंचायत के मुखिया के नियंत्रण में रहेगा. अगर बालू का उठाव कर बाहर भेजा गया व कॉमर्शियल प्रयोग हुआ तो मुखिया इसकी सूचना प्रशासन को देंगे. कॉमर्शियल प्रयोग व बाहर ले जाने के क्रम में पकड़े जाने पर संलिप्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी.
पंचायत के अधीन रहेंगे आठ बालू घाट
पंचायत में चलने वाली योजनाओं व आम लोगों के जरूरत के लिए ही इस बालू का होगा उपयोग
बालू का उठाव कर बाहर भेजने या कॉमर्शियल उपयोग होने पर की जायेगी कानूनी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें