देवघर : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन रंजन गोगोइ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम देश के सभी पैनल लॉयर व पारा लीगल वोलेंटीयर को संबोधित किया. जिन लोगों का कोई सहारा नहीं है, नालासा के माध्यम से सबों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल रहा है. जस्टिस गोगोइ ने पीएलवी को कल्याण भाव से कार्य करने का निर्देश दिया. कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी प्रांतों के जस्टिस से उनके राज्य में पैनल लॉयर व पीएलवी की स्थिति की भी जानकारी ली गयी.
उन्होंने बाल अधिकार, लीगल लिटरेसी क्लबों के गठन, आपदा राहत सहायता राशि, विक्टिम कंपनसेशन, लीगल एड आदि के बारे में जानकारी दी. इस अवसर देवघर सिविल कोर्ट के कांफ्रेंसिंग हॉल में सेशन जज एक अजीत कुमार, डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा के अलावा दर्जनों रिमांड लॉयर, रिटेनर, पैनल लॉयर व पीएलवी मौजूद थे.