एफआइआर दर्ज करने के लिए देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर प्रणव प्रभात ने नगर थाना में दी है लिखित सूचना
Advertisement
गुमटी से अवैध आयुर्वेदिक दवा जब्त
एफआइआर दर्ज करने के लिए देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर प्रणव प्रभात ने नगर थाना में दी है लिखित सूचना देवघर : ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सत्संग आश्रम के समीप की एक गुमटी में छापेमारी की और काफी मात्रा में अवैध तौर पर बिक्री की जा रही आयुर्वेदिक दवा जब्त किया. एफआइआर दर्ज करने के […]
देवघर : ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सत्संग आश्रम के समीप की एक गुमटी में छापेमारी की और काफी मात्रा में अवैध तौर पर बिक्री की जा रही आयुर्वेदिक दवा जब्त किया. एफआइआर दर्ज करने के लिये देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर प्रणव प्रभात ने नगर थाना में लिखित सूचना दी है. जिक्र है कि स्टेट ड्रग निदेशालय द्वारा गठित ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी टीम ने सत्संग आश्रम के समीप असीम दास की अस्थायी गुमटी में छापेमारी की. छापेमारी टीम में डीआइ प्रणव के अलावा गिरिडीह डीआइ अमित कुमार व दुमका डीआइ राजेश कुमार शामिल थे. छापेमारी टीम ने असीम की गुमटी से 60 ट्यूब प्रासाधोनी क्रीम, 74 ट्यूब तनुश्री ओइंटमेंट, 28 पीस सुएरोजेन टोनिक व पांच पीस केशेश्री तेल बरामद किया. बरामद सामान की जब्ती सूची के साथ नगर थाना में प्रस्तुत किया.
थाना को दिये लिखित सूचना में डीआइ प्रणव ने लिखा है कि जब्त दवा अलग-अलग दो कंपनी द्वारा तैयार की गयी है. दवा कंपनी द्वारा जिक्र किया गया लाइसेंस नंबर गलत प्रतीत होता है. इन दोनों कंपनियों का कोई भी आयुर्वेदिक लाइसेंस नहीं है. दोनों कंपनी द्वारा उक्त दवा बिक्री के लिये असीम को दिया गया था. ये आयुर्वेदिक औषधि निर्माताओं द्वारा अन्य लोगों की मदद से गिरोह बनाकर जालसाजी, धोखेबाजी से अवैध व्यापार किये जा रहे हैं. मामले में सत्संग देवघर के मेसर्स जॉयश्री शिल्पाम, मेसर्स मोनोमहिनी केमो कोंसर्न, सत्संग नगर निवासी टिंकू चक्रवर्ती, वन विभाग ऑफिस के बगल स्थित सत्संग कॉलोनी निवासी सन्तू सरकार उर्फ दीपरंजन सरकार शर्मा व सत्संग कॉलोनी निवासी गुमटी मालिक असीम दास के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement