जसीडीह: मंगलवार को दिन में डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस जैसे ही जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रूकी तो ट्रेन के बोगी नंबर-118608 के चक्के से अचानक धुआं निकलने लगा.
यह देख ट्रेन व स्टेशन के यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर संबंधित रेल विभाग के कर्मी पहुंचे. इसके बाद चक्के में आयी तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया तो धुआं निकलना बंद हो गया. तब जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की.
उधर रेलवे कर्मियों ने बताया कि चक्के में लगने वाला ब्रेक फाइवर का होता है और ब्रेक लगाया जाता है तो लोहे के चक्का और फाइवर ब्रेक के बीच घर्षण होता है. इसी के कारण धुआं उठा था.