27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेची तो 11 हजार जुर्माना

इधर, तुलसीटांड़ में उठी पूर्ण शराबबंदी की मांग करौं : नागादरी पंचायत के तुलसीटांड़ गांव में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. लोगों ने गांव के दलित टोला में पिछले दिनों एक बैठक कर शराब बनाने व बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. बुधवार को गांव के दर्जनों महिला […]

इधर, तुलसीटांड़ में उठी पूर्ण शराबबंदी की मांग

करौं : नागादरी पंचायत के तुलसीटांड़ गांव में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. लोगों ने गांव के दलित टोला में पिछले दिनों एक बैठक कर शराब बनाने व बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. बुधवार को गांव के दर्जनों महिला व पुरुष करौं थाना पहुंचे व शराब बंदी से संबंधित एक आवेदन दिया. इसमें शराब बनाने व बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जो भी व्यक्ति शराब बनाते पकड़े जायेंगे उन पर पर 11 हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से शराब बंदी में सहयोग की अपील की है. मौके पर मीना देवी, फुलन देवी, गुड़िया देवी, गंगिया देवी, रेखा देवी, अंजनी देवी, शिया देवी, सुजनी देवी, जगिया देवी, मोहन दास, प्रहलाद दास, संजय दास, रामचंद्र दास, विजय दास, मिथुन दास, सुरेश दास, प्रदीप कुमार सिंह, नरेश दास, रामदेव यादव, गफार अंसारी, राज किशोर दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें