देवघर : समाज में अंधविश्वास का कहर थम नहीं रहा है. बच्चे बीमार हों या मवेशी बीमार हो जाये, इलाज नहीं कराकर डायन की करतूत पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं. हर दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. डायन कह कर अपमानित करने का मामला सारवां थाना क्षेत्र की एक महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल की है.
इसमें कहा है कि वह गरीब महिला है किसी तरह मजदूरी करके गुजर बसर करती है. गांव के परमेश्वर दास का बैल बीमार था तो तांत्रिक ने डायन की करतूत की आशंका जतायी. इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव के परमेश्वर दास, रोहित दास, देबु दास, बलवीर दास व सुशीला देवी महिला के घर पर आ धमके व गाली-गालौज करने लगे. विरोध करने पर बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया.