Advertisement
साइबर ठग पिंटू व धनंजय के साथियों की तलाश जारी
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जनाकी गांव निवासी साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार पिंटू मंडल व धनंजय यादव के साथियों को पुलिस खोज रही है. थाना प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कोठिया जनाकी समेत छोटा जनाकी, मोहनाकनाली, बाराकोला, कल्होड़िया आदि गांव के साइबर ठगों के गिरोह में शामिल ठग […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जनाकी गांव निवासी साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार पिंटू मंडल व धनंजय यादव के साथियों को पुलिस खोज रही है.
थाना प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कोठिया जनाकी समेत छोटा जनाकी, मोहनाकनाली, बाराकोला, कल्होड़िया आदि गांव के साइबर ठगों के गिरोह में शामिल ठग को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की. पिछले दिनों साइबर ठगों का वायरल वीडियो में शामिल युवकों को भी पुलिस खोज रही है. पुलिस ने कोठिया जनाकी गांव के गुड्डू मंडल की गिरफ्तारी के लिए चौपा मोड़ समेत बाराकोला मोड़ पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस के हाथ से गुड्डू बच निकला. गुड्डू पर पिछले दिनों प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. पुलिस गुड्डू की संपत्तियों की सूची भी तैयार रही है. पुलिस को कल्होड़िया गांव के राजेश, कटवन के चंदन, बांक गांव के साइबर ठग के सरगना कुंदन संतोष पंडित, चतुर्गुण घोरमारा बाजार के प्रशांत, घोरमारा उपर टोला के सुमन, गौतम, अजय मिर्धा, पंकज, सुरनदेव, लालू समेत घोरमारा नीचे टोला के टेंपो मिर्धा को पुलिस तलाश रही है.
यूपी व दिल्ली पुलिस ने भी इन साइबर ठगों की तलाश में मोहनपुर थाने से संपर्क किया. बताया जाता है कि लतासारे, आमगाछी व बांक के चार साइबर ठगों को बैंक से भी नोटिसगयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement