कार्रवाई. पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए किया था हमला
Advertisement
पांच पर पथराव का मामला दर्ज, साइबर आरोपित को जेल
कार्रवाई. पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए किया था हमला थाना प्रभारी व चौकीदार समेत कई हुए थे घायल पूछताछ के बाद देर रात एक को छोड़ा था सारठ बाजार : सोमवार की देर रात घघरजोर गांव में साइबर आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें थाना प्रभारी […]
थाना प्रभारी व चौकीदार समेत कई हुए थे घायल
पूछताछ के बाद देर रात एक को छोड़ा था
सारठ बाजार : सोमवार की देर रात घघरजोर गांव में साइबर आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें थाना प्रभारी नुनुदेव राय, चौकीदार व कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना को लेकर चौकीदार बालदेव राउत की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 215/17 के तहत मामला दर्ज कर रोहित महरा व महेश्वर महरा दोनों पिता स्व किशन महरा, रीता देवी पति रोहित महरा, महेश्वर महरा की पत्नी व एक अज्ञात को आरोपित बनाया है.
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि पुलिस की हिरासत से अपराधी को छुड़ाने के लिए पत्थरबाजी की गयी. इसमें थाना प्रभारी के पैर समेत कई जगह चोट लगी. चौकीदार बालदेव राउत पर जानलेवा हमला किया गया. वहीं पथराव से डीएसपी का वाहन भी क्षतिग्रस्त होने का उल्लेख किया गया है. प्रतिरोध के प्रयास के बाद भी पुलिस महेश्वर महरा व गौतम महरा को गिरफ्तार कर थाना लाई. घटना की सूचना मिलने के बाद कई ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर महेश्वर महरा को निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ देने की मांग की. पूछताछ के बाद महेश्वर महरा को रात में ही छोड़ दिया गया. वहीं आरोपित गौतम दास को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
कहते हैं थाना प्रभारी
गौतम दास के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. फरार मुजरिम था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी की योजना बनाकर छापेमारी कर गौतम दास को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद भीड़ जमा हो गयी व भीड़ ने आरोपित को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए पथराव कर दिया. उन्होंने कहा की साइबर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जायेगी व उन्हें जेल भेजा जायेगा.
एनडी राय, थाना प्रभारी, सारठ
क्या है मामला
साइबर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गयी. इसमें थाना प्रभारी नुनुदेव राय, एएसआइ नारायण राय, ललन कुमार, नागेंद्र यादव, अब्दुल कलाम समेत पुलिस के जवान शामिल थे. घघरजोर गांव निवासी रोहित महरा के पुत्र गौतम महरा जो सारठ थाना में दर्ज कई कांडों में संलिप्त है, को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौतम गांव आया हुआ है. पुलिस ने उसे दबोचने की योजना बनायी तथा रात को नौ बजे के करीब आरोपित के घर में छापेमारी की. पुलिस को देख आरोपित ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के जवानों ने आरोपित को धर दबोचा. वहीं महेश्वर महरा पिता स्व. किशन महरा को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाना लायी. पुलिस ने महेश्वर महरा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement